मंगलवार, 28 सितंबर 2010

आंतकवादियों का मनोबल बढा रहा भारत

वे सभी लोग जो भारत में रहकर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं,
वे कशाब से बडे आतंकवादी हैं।
जी मेरा सम्बन्ध आर एस एस या विश्व हिंदू परिषद से नहीं हैं।क्योंकि कुछ फंडू धर्मनिर्पेछ लोग टाइप के मौगे नेता व पत्रकार ने ऐसा माहौल बना दिया है कि आप हिन्दुस्तान में रहकर हिन्दू की बात नहीं कर सकते(काश्मीरी पंडित) मानवाधिकार का ठेका सिर्फ आजमगडियों या काश्मीरियों या कशाब का है।
पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने अभी अभी संयुक्त आष्ट्र में काश्मीर में जनमत संग्रह का मुद्दा उठाया है(ह....मी कहीं का)?
इससे ये सिद्ध हो गया कि काश्मीर में जो हो रहा है उसके पीछे पाकिस्तान ही है।
भारत सरकार काश्मीरियों को विषेश पैकेज देने जा रहा है(पत्थरबाजी का इनाम)इससे आंतकवादियों का मनोबल नहीं बढेगा तो और क्या होगा?

रविवार, 19 सितंबर 2010

इडियन मुजाहिदीन की धमकी.....

हम आपको चेतावनी देते हैं कि अगर आप में हिम्मत है तो कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करके दिखाएँ. हमें पता है कि तैयारियां ज़ोरों पर हैं - तैयार रहें...हम भी तैयारी कर रहे हैं चौंकाने वाला घटना की. गेम्स में भाग लेने वाले प्रतियोगी इसके परिणामों के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे-इडियन मुजाहिदीन
दिल्ली के सभी मुसलमानों का घर छान मारा जाए इनका पता चल जाएगा ये कौन है?
आजम गढ़ में जाँच की जाए इनका पता चल जाएगा?
पर तुष्टीकरण की राजनीति में ऐसा होगा क्या?ये ऐसा सवाल है जिसे पूछा भी नहीं जा सकता?
क्यों
मानवाधिकार वाले भों भों करेंगे................
अपने आप को तटस्थ कहने वाले हरा......(खाली जगह खुद भरें) बीच में आ जाएगे .........

पर्सनालिटी आफ़ द वीक-के पी एस गिल

मै किसी सतपाल को नहीं जानता?(सुशील कुमार के कोच)
मै किसी गोपी चन्द को नहीं जानता?(,सायना नेहवाल के कोच)
भारत 120 प्रतिशत सुरक्षित है?(आज पेपर में इनका बयान था और आज ही जामा मस्जिद के सामने गोली बारी दो विदेशी पर्यटक घायल)