श्रेया पश्चिम बंगाल में हाल में हुए ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उस ट्रेन हादसे के दौरान आई गंभीर चोट की वजह से डॉक्टरों को उनका दाहिना हाथ काटना पड़ा है.
एक साल में श्रेया की पढ़ाई पूरी होने वाली थी.
वह स्केच बहुत बढ़िया बनाती थी |
डाक्टर बताते हैं कृत्रिम हाथ लगाने में लगभग एक करोण का खर्चा आएगा?
सरकार ने अभी तक उसकी कोइ सुधि नहीं ली |वो तो नक्सलियों के साथ है|
अब वह न तो हरिजन न मुस्लिम है की सरकार उसकी सुधि लेगी|(आज कल राहुल व सोनिया उन्ही की सुधि ले रहे है अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए न की उनकी मदद के लिए )
क्यों न हम उसकी मदद करें|
अगर दस हजार लोग सौ-सौ रू दे तो आसानी से श्रेया का इलाज हो सकता है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें