शुक्रवार, 14 मई 2010

आठ चीजे जो इंटरनेट के कारन मारी गयी

 क्या आपने सोचा है की इंटरनेट किसी को मार भी सकता है ?
नीचे आठ चीजे दी जा रही है जो इंटरनेट के कारन मर गयी -
विनम्र असहमति(ब्लॉग कमेन्ट )
पत्र लिखना(ई मेल )
यादास्त(याद करना )
दिवास्वप्न (पहले हम चीजो को दिन में सपने में इमैजिन करते थे अब गूगल में सर्च मार कर तुरंत देख लेते है )
खेलो के परिणामो का इंतजार(अब नेट पर तुरंत जान लेते हैं )
एकाग्रता (रेडिएशन की वजह से )
आउट डोर गेम (कम्पुटर गेम )
डायरी लिखना (अब लोग ब्लॉग लिख रहे है )
जो चीजे रह गयी हैं आप कमेन्ट करे मै लिस्ट में जोड़ दूंगा|

कोई टिप्पणी नहीं: